शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचीं सुप्रिया सुले
'Received a Threatening Message on WhatsApp For Pawar Sahab': Supriya Sule, Seeks Amit Shah's Intervention

शरद पवार को वाट्सऐप पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पवार को दी गई धमकी में कहा गया है कि तुम्हारा हाल दाभोलकर जैसा होगा। शरद पवार को मिली धमकी के बाद सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है।
मुंबई: एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी खुद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने दी है। सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने बताया कि शरद पवार को यह धमकी वाट्सऐप पर दी गई है। इस मामले में सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि वाट्सऐप पर मिली धमकी में कहा गया है कि शरद पवार (Sharad Pawar) तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा। वहीं सुप्रिया सुले ने कहा है कि अगर मेरे पिता शरद पवार को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचता है तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा...Sharad Pawar Threat On whatsapp....
शरद पवार की बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद कहा, 'शरद पवार को वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। इस तरह की घटिया राजनीति बंद होनी चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस इस मामले में सख्त ऐक्शन लें।'
शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए....Sharad Pawar Threat On whatsapp....
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpeg)
Comment List