18-month-old
Mumbai 

मां का दूध है जरूरी... कहकर मुंबई कोर्ट ने दी महिला को18 महीने के बच्चे की कस्टडी

मां का दूध है जरूरी...  कहकर मुंबई कोर्ट ने दी महिला को18 महीने के बच्चे की कस्टडी कोर्ट ने 37 वर्षीय पिता को बच्चे की कस्टडी देने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टियों का बच्चा एक साल और छह महीने का है और उसे स्तनपान की बिल्कुल जरूरत है. न्यायाधीश श्रीकांत वाई भोसले ने कहा कि बच्चा पिछले एक साल से पति की कस्टडी में है और उसे मां का दूध नहीं मिल पा रहा है , जो उसके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सबसे जरूरी है. जिस वजह से बच्चे का मां के साथ रहना सही है.
Read More...

Advertisement