‘यही है महाराष्ट्र का कर्नाटक पैटर्न?’ कांग्रेस ने सावरकर को स्कूल सिलेबस से हटाया, BJP ने उद्धव ठाकरे को सुनाया
Savarkar Removed From Books in Karnataka, BJP Reacts against Uddhav in Maharashtra

गुरुवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के कुछ फैसलों को बदल डाला है. स्कूल सिलेबस से सावरकर और हेडगेवार को निकाल कर पंडित नेहरु पर चैप्टर ऐड किया है. धर्मांतरण विरोधी कानून भी रद्द कर दिया है.
उद्धव ठाकरे लगातार यह कहते रहे हैं कि 2024 के चुनाव में महाराष्ट्र में भी कर्नाटक पैटर्न दोहराया जाएगा और बीजेपी सत्ता से जाएगी. इस बीच कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने स्कूल सिलेबल से वी.डी.सावरकर और केशव बलिराम हेडगेवार से जुड़े चैप्टर को हटा दिया है. कांग्रेस सरकार ने गुरुवार को एक अहम बैठक में कुछ बड़े फैसले किए. इसके तहत धर्मांतरण विरोधी कानून को भी रद्द किया गया. इस पर देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के नेताओं ने सवाल किया है कि क्या यही है महाराष्ट्र का कर्नाटक पैटर्न?Savarkar Removed From Books in Karnataka and BJP Reacts against Uddhav in Maharashtra...
कर्नाटक के स्कूल सिलेबस में सावरकर और हेडगेवार के चैप्टर हटाकर पंडित जवाहरलाल नेहरु का ‘पिता का पत्र पुत्री के नाम’, सावित्रीबाई फुले से जुड़े चैप्टर डालना तय किया गया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार इसे बिलकुल सही ठहरा रहे हैं. शरद पवार ने आज (शुक्रवार, 16 जून) अपने मीडिया संवाद में कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले इन मुद्दों को लेकर जनता के सामने अपने विचार साफ तौर पर रखे थे. जनता ने उन्हें चुनकर एक तरह से इन फैसलों का समर्थन किया है....Savarkar Removed From Books in Karnataka and BJP Reacts against Uddhav in Maharashtra....
लेकिन उद्धव ठाकरे गुट की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने बयान देकर कहा है कि वे और उनकी पार्टी के लिए सावरकर एक प्रेरक पुरुष हैं. वे इस फैसले का निषेध करती हैं. बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे से हम स्टैंड क्लियर करने का आह्वान कर रहे हैं और वे छुट्टी मनाने के लिए लंडन में हैं.....Savarkar Removed From Books in Karnataka and BJP Reacts against Uddhav in Maharashtra....
देवेंद्र फडणवीस ने आज उद्धव ठाकरे पर इस तरह से किया हमला
देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मीडिया संवाद में कहा कि, ‘सावरकर को सिलेबस से निकाला जा सकता है लेकिन लोगों के दिलों से सावरकर-हेडगेवार नहीं निकाले जा सकते. वे लोगों के दिलों से एक भी स्वतंत्रता सेनानी को नहीं हटा सकते. कांग्रेस की सरकार से इससे अलग कुछ भी उम्मीद करना बेकार है. सिर्फ अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के लिए ही कर्नाटक की सरकार सारे फैसले कर रही है.....Savarkar Removed From Books in Karnataka and BJP Reacts against Uddhav in Maharashtra...
आगे फडणवीस ने कहा कि मेरा महाविकास आघाड़ी और उद्धव ठाकरे से सवाल है कि क्या यही महाराष्ट्र का कर्नाटक पैटर्न है? इस पर उद्धव ठाकरे अपना स्टैंड क्लियर करें. वे जिनके साथ जंघा से जंघा मिलाकर बैठे हैं वे सावरकर का नाम मिटाने निकले हैं, धर्मांतरण के समर्थन में खड़े हैंं. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे अब ये तय करें कि कांग्रेस या सावरकर? किसे वे पकड़ें और किसे छोड़ें...Savarkar Removed From Books in Karnataka and BJP Reacts against Uddhav in Maharashtra...
Today's E Newspaper
Related Posts
Post Comment
Latest News
.jpeg)
Comment List